नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के पति कौन हैं? हां, उनकी शादी हो गई है। इस साल फरवरी में ही उन्होंने चुपके-चुपके सात फेरे लिए थे। उनका किसी को भी बताने का इरादा नहीं था, लेकिन इस राज से पर्दा तब उठा जब एक इवेंट के दौरान फराह खान ने पपराजी के सामने कह दिया आओ अपने पति टोनी बेग के साथ खड़े हो जाओ।कौन हैं टोनी बेग? टोनी बेग कश्मीर मूल के बिजनेसमैन हैं, जो लॉस एंजिलिस में रहते हैं। वे डिओज ग्रुप नाम की एक मल्टीनेशनल कंपनी के चेयरमैन हैं। इस कंपनी की ब्रांचेज अमेरिका, ब्रिटेन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया तक फैली हुई हैं। टोनी ने ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है और साल 2006 में अपने बिजनेस की नींव रखी थी। आज वे मल्टी-मिलियनेयर माने जाते हैं।कब और कहां हुई शादी? नरगिस और टोनी साल 2022 से रिलेशनशिप में थे। तीन ...