नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी एक बहन भी हैं। उनकी बहन का नाम अनिशा पादुकोण है। दीपिका जहां फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस और सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, वहीं उनकी छोटी बहन अनिशा ने पूरी तरह अलग रास्ता चुना है।दीपिका से पांच साल छोटी हैं अनिशा अनिशा पादुकोण उम्र में दीपिका से पांच साल छोटी हैं। जहां दीपिका का जन्म 1986 में हुआ था, वहीं अनिशा का जन्म 1991 में हुआ था। दीपिका की तरह अनिशा भी बेहद टैलेंटेड हैं, लेकिन उनका झुकाव एक्टिंग की दुनिया की बजाय स्पोर्ट्स की तरफ रहा है। वे प्रोफेशनल गोल्फर हैं और लंबे समय तक नेशनल लेवल पर इंडिया को रीप्रेजेंट कर चुकी हैं।बदला करियर हालांकि, अब अनिशा ने गोल्फ से थोड़ी-सी दूरी ली है। उन्होंने 'द लिव लव लाफ फाउ...