पटना, अक्टूबर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां चरम पर हैं। महागठबंधन में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा से पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सरताज लालू प्रसाद यादव ने परसा विधानसभा सीट से डॉ. करिश्मा राय को पार्टी का टिकट थमा दिया है। खास बात यह है कि करिश्मा राय लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की साली हैं। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद ने परसा सीट से चंद्रिका राय की भतीजी करिश्मा राय को टिकट देकर उनके परिवार के साथ अपने राजनीतिक मतभेदों को दूर करने की कोशिश की है।कौन हैं करिश्मा राय? तेज प्रताप से क्या रिश्ता? डॉ. करिश्मा राय पेशे से डेंटिस्ट हैं और बिहार की राजनीति में नया चेहरा मानी जा रही हैं। वे लालू परिवार से गहरा रिश्ता रखती हैं। करिश्मा, तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या की बड़ी चचेरी बहन हैं। ऐश...