नई दिल्ली, जून 22 -- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। मराठी एक्टर तुषार घाडीगांवकर ने शुक्रवार, 20 जून को कथित तौर पर मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली। तुषार ने प्रभास स्टारर फिल्म 'बाहुबली' और तेजस्वी प्रकाश के साथ टीवी धारावाहिक 'मन कस्तूर रे' में काम किया था। एक्टर के आत्महत्या की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है।पंखे से लटक कर मराठी एक्टर ने किया सुसाइड तुषार ने मराठी फिल्मों, टेलीविजन और थिएटर में अपने अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। रिपोर्टों के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस वहां पहुंची तब तुषार बेहोश मिले थे।उन्हें तुरंत ही ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मगर शुरुआती जांच से पता चलत...