नई दिल्ली, जून 23 -- रैपर टॉमी जेनेसिस के कॉन्ट्रोवर्शियल वीडियो ट्रू ब्लू पर अब रैपर रफ्तार ने गुस्सा निकाला है। इस वीडियो में कनाडा की रैपर टॉमी ने हिंदू देवी की तरह मेकअप किया है। साथ में क्रॉस लिए हैं और कुछ आपत्तिजनक स्टेप्स करती दिख रही हैं। टॉमी क्रॉस को अपने प्राइवेट पार्ट्स पर भी रखती हैं। रैपर ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स से अपील की है कि वे लोग इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा रिपोर्ट करें। यहां जानें टॉमी जेनेसिस का भारत से क्या कनेक्शन है।रफ्तार को आया गुस्सा टॉमी जेनेसिस के एक वीडियो पर काफी बवाल मचा हुआ है। इसमें वह भारतीय देवी जिसे लोग काली का रूप मान रहे हैं, के गेटअप में हैं और आपत्तिजनक एक्ट कर रही हैं। लोगों का कहना है कि टॉमी ने हिंदू देवी और क्रिश्चन धर्म दोनों का अपमान किया है। हैरानी वाली बात ये है कि टॉमी का कनेक्...