नई दिल्ली, फरवरी 17 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने आज (सोमवार, 17 फरवरी को) नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के नाम को अंतिम रूप देने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की । इस समिति में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हैं। मौजूदा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार मंगलवार यानी 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। फिलहाल चुनाव आयोग में राजीव कुमार के अलावा ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू दो आयुक्त हैं। राजीव कुमार के बाद ज्ञानेश कुमार सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक है। इस समिति की सिफारिश के आधार पर राष्ट्रपति अगले सीईसी की नियुक्ति करेंगी। माना जा रहा है कि पिछले साल मार्च में चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए ज्ञ...