नई दिल्ली, फरवरी 17 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने देश के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में वरिष्ठ नौकरशाह ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में ज्ञानेश कुमार अगले चीफ इलेक्शन कमिश्नर होंगे।चयन समिति में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे। देश के नए सीईसी ज्ञानेश कुमार के कंधों पर इस साल बिहार का विधानसभा चुनाव और अगले साल पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु का चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी होगी। उनकी नियुक्ति से पहले चयन समिति में शामिल लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि नए सीईसी के नाम की घोषणा में जल्दबाजी की जा रही है।कौन हैं ज्ञानेश कुमा...