नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- Bihar Vidhansabha Chunav : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने अभी तक औपचारिक चुनावी अभियान की शुरुआत नहीं की है लेकिन पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने हर घर नौकरी देने के बाद आज (बुधवार, 22 अक्टूबर को) एक और बड़ा वादा किया है। तेजस्वी ने कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो वह राज्य की सभी जीविका दीदियों की सेवा स्थाई करेंगे और उन्हें हर महीने 30,000 की सैलरी देंगे। इसके अलावा उन्हें हर महीने 2000 रुपये का अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा। तेजस्वी ने ये भी कहा है कि जीविका दीदियों का 5 लाख रुपये तक का सरकारी बीमा भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस' ('इंडिया') गठबंधन राज्य में सत्ता में आता है तो जिन 'जीविका दीदियों' ने ऋण लिया है उनके ब्याज को भी माफ कर ...