नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- दिल्ली के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में हुए सेमेस्टर एग्जाम में एक ऐसा सवाल पूछ लिया गया, जिस पर बवाल मच गया है। इस पेपर में सवाल पूछ लिया गया था, 'भारत में अल्पसंख्यक मुसलमानों के उत्पीड़न पर लिखें। कुछ उदाहरण भी दें।' बीए ऑनर्स सोशल वर्क के सेमेस्टर एग्जाम में पूछे गए 15 नंबरों के इस सवाल ने अकादमिक जगत में नया विवाद खड़ा कर दिया। इसके बाद प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा हुआ है। इस मामले की जांच के लिए यूनिवर्सिटी ने एक कमेटी का भी गठन कर दिया है। इसी सप्ताह की शुरुआत में यह परीक्षा हुई थी। इस पेपर का शीर्षक था- भारत में सामाजिक समस्याएं। इस पेपर को प्रोफेसर वीरेंद्र बालाजी शहारे ने तैयार किया था। उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। प्रोफेसर वीरेंद्र बालाजी शहारे का यूनिवर्...