नई दिल्ली, अगस्त 13 -- दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को रिटायर्ड ज्यूडिशियल ऑफिसर विमल कुमार यादव ने हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ ग्रहण की। इस नियुक्ति के साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट में जजों की संख्या अब 44 हो गई है, जो कि स्वीकृत 60 जजों की संख्या से अभी भी कम है। यह शपथ समारोह हिंदी में आयोजित हुआ, जिसकी कमान दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय ने संभाली।शपथ से पहले का सफर विमल कुमार यादव का दिल्ली हाईकोर्ट के जज बनने का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उनकी नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 28 जुलाई को मंजूरी दी थी, लेकिन यह पहली बार नहीं था जब उनका नाम चर्चा में आया। साल 2023 में कॉलेजियम ने उनके नाम पर विचार किया था, लेकिन तब उनकी नियुक्ति को मंजूरी नहीं मिली थी। इसके बाद, केंद्र सरकार ने पिछले साल उनके नाम को दोबारा ...