नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने लेह में 24 सितंबर को हुई हिंसा की न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है। MHA ने ये जांच सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस बी एस चौहान से कराने का शुक्रवार को आदेश दिया, ताकि उन परिस्थितियों का पता लगाया जा सके जिससे वहां कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई थी। इस अव्यवस्था के बीच पुलिस कार्रवाई हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप वहां चार लोगों की मौत हो गई थी। यानी जस्टिस बीएस चौहान लेह में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हालिया पुलिस कार्रवाई की जाँच करेंगे। MHA की तरफ से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लेह शहर में 24 सितंबर को कानून और व्यवस्था की गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस कार्रवाई हुई और चार व्यक्तियों की मौत हो गई। बयान में कहा गया है, ''एक निष्पक...