नई दिल्ली, जून 7 -- दुनिया के कई देशों में कई अजीबो-गरीब ट्रेंड्स चलते रहते हैं। सोशल मीडिया के जमाने में दिखावे के लिए लोग बड़े चाव के साथ इन ट्रेंड्स में भाग भी लेते हैं। ऐसा ही एक ट्रेंड चीन में भी चल रहा है, जिसमें युवा चीनी महिलाएं तथाकथित मैन मॉम्स को गले लगाने के लिए पैसे तक देने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें मैन मॉम्स उन पुरुषों को कहा जाता है.. जो जिम जाते हैं और जिनका शरीर सुगठित होता है और साथ ही वह स्त्री की तरह भावनात्मक रूप से कोमल भी होते हैं। वह पैसों के लिए गले लगाने का काम करते हैं। वह प्रोफेशनल गले लगाने वाले की तरह आराम देह और तनाव मुक्त तरीके से गले लगाते हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इन पुरुषों को मैन मॉम्स के नाम से इसलिए भी जाना जाता है क्योंकि इस ट्रेंड को फॉलो कर रही महिलाओं के मुताबिक गले...