नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- गोवा के नाइटक्लब में आग लगने के बाद कम से कम 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटना की मजिस्टीरियल इन्क्वायरी के आदेश धिए हैं। क्लब के मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी भयंकर आग कैसे लगी? क्या नाइट क्लब में सुरक्षा के इंतजाम पर्याप्त नहींथे? शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि यह क्लब बिना लाइसेंस के ही बना दिया गया था। इसके अलावा इसके छोटे दरवाजे और भी खतरनाक थे।कौन हैं सौरभ लूथरा? अरपोरा नागोआ पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर ने बताया कि क्लब की जिम्मेदारी सौरभ लूथरा के हाथों में थी। वह रोमियो लेन चेन के फाउंडर और प्रबंध निदेशक हैं। सौरभ इंजीनियर से बने हुए आंत्रप्रेन्योर है। उन्होंने बिर्च, रोमियो लेन, मामाज बुओई जैसे ...