नई दिल्ली, मार्च 6 -- जाने- माने कवि और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी हुई। राजस्थान के उदयपुर में तीन दिनों तक चले शानदार शादी समारोह के बाद बुधवार को दिल्ली में रिसेप्शन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रही। इसके अलावा, धर्म, बॉलीवुड से लेकर तमाम अन्य जगत जाने-माने चेहरे भी रिसेप्शन में पहुंचे। कुमार विश्वास की दो बेटियां हैं, जिसमें एक अग्रता और छोटी बेटी कुहू शर्मा है। दोनों को माता-पिता का काफी दुलार मिलता रहा है। बड़ी बेटी अग्रता की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से हुई है। आइए जानते हैं- कौन हैं कुमार विश्वास के दामाद पवित्र...क्या करते हैं पवित्र खंडेलवाल कुमार विश्वास के परिवार की तरह ही उ...