नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- SpaceX के सीईओ एलन मस्क का कहना है कि उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस आधी भारतीय हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने यह बात कही है। हालांकि, उन्होंने साफ किया है कि जिलिस की परवरिश कनाडा में हुई है। इस दौरान उन्होंने भारतीयों की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि भारत के लोगों के कारण अमेरिका को काफी फायदा हुआ है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप माइग्रेशन पर रोक की बात कर रहे हैं।कौन हैं शिवोन जिलिस मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1986 में जिलिस का जन्म कनाडा के ओंटारियों में हुआ था। उनके पास कनाडा के साथ अमेरिका की भी नागरिकता है। उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और फिलोसोफी की शिक्षा हासिल की है। वह साल 2008 में येल से ग्रेजुएट हो गईं थीं। जिलिस ने करियर की शुरुआत आईबीएम से की थ...