नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- देश की सबसे बड़ी वामपंथी पार्टी सीपीआई(एम) ने नेतृत्व में बड़ा बदलाव करते हुए अनुभवी नेता एमए बेबी को अपना नया महासचिव नियुक्त किया है। केरल से ताल्लुक रखने वाले बेबी पार्टी के पुराने और विचारधारात्मक रूप से दृढ़ नेताओं में माने जाते हैं। उन्होंने यह जिम्मेदारी उस वक्त संभाली है जब पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर लगातार चुनावी जमीन खो रही है और सांगठनिक मजबूती की तलाश में है। नए महासचिव की नियुक्ति के साथ ही पार्टी ने अपने स्वयं के निर्धारित 75 वर्ष की आयु सीमा के नियम को लागू करते हुए प्रकाश करात, बृंदा करात, माणिक सरकार, सुभाषिनी अली जैसे वरिष्ठ नेताओं को सक्रिय जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। हालांकि 79 वर्षीय केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को इस नियम से छूट दी गई है और वे पोलितब्यूरो में बने रहेंगे।पोलितब्यूरो मे...