नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- आज आपको बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और 'रंगीला गर्ल' कही जाने वालीं उर्मिला मातोंडकर के एक्स हस्बैंड के बारे में बताते हैं। साल 2016 में गुपचुप तरीके से हुई इस शादी ने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थीं। कभी उम्र के फासले की वजह से तो कभी धर्म की वजह से उर्मिला और उनके एक्स हस्बैंड को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता था।कौन हैं मोहसिन अख्तर मीर? मोहसिन कश्मीर के रहने वाले हैं। मोहसिन ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर 2007 में मिस्टर इंडिया के सेकंड रनर-अप बने थे। उन्होंने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की थी, लेकिन पहचान नहीं बना पाए। इसके बाद उन्होंने बिजनेस की राह पकड़ी और आज कश्मीरी कढ़ाई के बिजनेस में नाम कमा रहे हैं। कैसे हुई थी मुलाकात और शादी? दोनों की पहली मुलाकात 2014 में मनीष मल्होत्रा क...