तेल अवीव, मई 27 -- इंटरनेशल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने शुक्रवार को इजरायल को आदेश दिया है कि राफा में तत्काल सैन्य अभियान रोक दिया जाए। कोर्ट ने कहा कि गाजा पट्टी में इजरायली हमले में बड़ी संख्या में मासूमों की जान गई है। ऐसे में युद्धविराम आवश्यक है। कोर्ट के इस फैसले का समर्थन आईसीजे में भारतीय जज दलवीर भंडारी ने भी किया है। बता दें कि जस्टिस दलवीर भंडारी 2012 से ही अंतरराष्ट्रीय अदलत में जज हैं।  जस्टिस दलवीर भंडारी का जन्म 1947 में जोधपुर में हुआ था। 2014 में उन्हें पद्मभूषण से नवाजा गया था। वह कई सालों तक सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज रहे। उससे पहले वह बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे। साल 2005 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्ति किया गया था। इस दौरान उन्होंने कई अहम फैसले सुनाए। संवैधानिक कानून, आपराधिक कानून, फैमिली लॉ और लेबर इंडस...