नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इजरायल संसद में दिए जा रहे भाषण में उस समय भंग पड़ गया, जब दो सांसदों ने फिलिस्तीन के समर्थन वाले पोस्टर लहराने शुरू कर दिए। हालांकि इन दोनों को कुछ ही सेकेंड्स के भीतर संसद से बाहर कर दिया गया। इनके द्वारा मचाए जा रहे शोर को दबाने के लिए वहां मौजूद अन्य सांसदों ने तुरंत की ट्रंप... ट्रंप के नारे लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद माहौल हल्का हो गया। इन दोनों सांसदों की पहचान अयमान ओदेह और ओफर कासिफ के रूप में हुई है। इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह दोनों सांसद इजरायल की विपक्षी गुट के सदस्य है। जो पिछले दो सालों से नेतान्याहू सरकार द्वारा गाजा में चलाए जा रहे अभियान का जमकर विरोध कर रहे हैं। नेसेट (इजरायली संसद) से निकाले जाने के बाद ओदेह ने सोशल मीडिया साइट पर अपनी बात रख...