बेंगलुरु, जून 6 -- चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के सिलसिले में आरसीबी और आयोजन का प्रबंधन करने वाली कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया। इसमें आरसीबी के विपणन एवं राजस्व प्रमुख निखिल सोसले भी शामिल हैं। निखिल शुरुआती दौर से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं। इसके अलावा उनका विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भी खास रिश्ता है। असल में निखिल की पत्नी मालविका अनुष्का शर्मा की करीबी दोस्त हैं। आईपीएल 2025 के दौरान अनुष्का और मालविका साथ-साथ मैच का लुत्फ उठाती नजर आई थीं। 15 साल से अधिक समय से आरसीबी से जुड़ावनिखिल पिछले पंद्रह से अधिक साल से आरसीबी से जुड़े हुए हैं। निखिल की लिंक्डइन पोस्ट के मुताबिक फिलहाल वह आरसीबी के मार्केटिंग एंड रेवेन्यू के प्रमुख हैं। वह इस ...