नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली में विधायक रहे दुर्गेश पाठक के घर आज सुबह सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई रेड के बाद से लगातार आप नेताओं ने एक्स पर भाजपा पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि सीबीआई ने बताया कि यह रेड फॉरेन कॉन्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी एक्ट के तहत की गई है। आप नेताओं के आरोप हैं कि गुजरात चुनाव की कमान दुर्गेश पाठक को सौंपने के बाद से ये एक्शन शुरू हुए हैं। आप ने उन्हें राज्य में साल 2027 में होने जा रहे चुनावों के लिए उन्हें गुजरात सह-प्रभारी बनाया गया है। आप का आरोप है कि सीबीआई की ये रेड कोई इत्तेफाक नहीं, ये बीजेपी की डर से निकली साजिश है।कलेक्टर बनने आया लड़का बना विधायक दुर्गेश पाठक ने साल 2022 में दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को जीता था। इस जीत पर उनके पिता मथुरा पाठक ने क...