नई दिल्ली, जनवरी 2 -- प्रियंका वाड्रा ने अपनी होने वाली बहू के बचपन की फोटो साझा की है। इसमें प्रियंका के बेटे रेहान और उनकी होने वाली बहू अवीवा एक साथ खड़े हैं। दोनों की यह फोटो किसी फंक्शन की मालूम होती है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही रेहान और अवीवा की सगाई हुई है। लोगों के मन में काफी सवाल हैं कि आखिर कौन हैं अवीवा, जिससे रेहान वाड्रा की सगाई हुई है। बता दें कि रेहान की तरह अवीवा भी फोटोग्राफी से जुड़ी हुई हैं। प्रियंका गांधी की तस्वीर और उसके साथ लिखे कैप्शन से यह भी स्पष्ट हो गया है कि दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। ट्रैवेल और फोटोग्राफी पसंदअवीवा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को खंगालने पर पता चलता है कि ट्रैवेल और फोटोग्राफी उन्हें काफी पसंद है। अपने इंस्टा के बायो में लिखा है, फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर। फोटोग्राफी को उन्होंने अपन...