अहमदाबाद, जुलाई 17 -- कांग्रेस ने गुजरात में अपने नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। शक्ति सिंह गोहिल के उपचुनाव नतीजों में करारी हार के बाद इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली था। आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित चावड़ा को इस पद के लिए दोबारा चुना है। अमित चावड़ा पांच बार के विधायक होने के अलावा एक बार और गुजरात के पार्टी चीफ बनाए जा चुके हैं। उन्हें कांग्रेस ने दोबारा इस पोस्ट के लिए काबिल समझा है। आइए अमित चावड़ा के बारे में और जानते हैं।कौन हैं अमित चावड़ा? आणंद जिले के आंकलाव से पांच बार के विधायक अमित चावड़ा, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (GPCC) के प्रमुख के रूप में वापस आ गए हैं। उन्होंने यह पद पहले 2018 से 2021 तक संभाला था। अपने शांत स्वभाव और जमीनी स्तर पर गहरी पहुंच के लिए जाने जाने वाले चावड़ा, प्रमुख चावड़ा-सो...