नई दिल्ली, मई 20 -- इजरायल ने गाजा के लिए जाने वाली मदद को आंशिक रूप से मंजूरी दे दी है। गाजा को जाने वाले रास्तों से ब्लॉकेड हटा दिया है। इस बीच यूरोपीय देशों समेत कुल 22 मुल्कों ने इजरायल के खिलाफ एकजुट होकर बयान जारी किया है और मांग की है कि गाजा को मिलने वाली मदद किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न की जाए। दिलचस्प बात है कि इन देशों में एक भी इस्लामिक मुल्क नहीं है, जो आक्रामक होकर फिलिस्तीन का साथ देते रहे हैं और इजरायल के स्पष्ट विरोधी हैं। इन देशों में जर्मनी, फ्रांस जैसे यूरोपीय देश हैं तो वहीं जापान भी इसका हिस्सा है। ब्रिटेन और न्यूजीलैंड ने भी इजरायल से मांग की है कि गाजा के लिए जाने वाली मदद में किसी भी तरह की रुकावट न पैदा की जाए। इजरायल के खिलाफ जिन देशों ने साझा बयान जारी किया है, उनमें ये शामिल हैं- ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, डेनमार्क,...