नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- RAW यानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के पूर्व प्रमुख विक्रम सूद ने भारत के साथ अन्य मुल्कों के रिश्ते पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि भारत को सबसे ज्यादा खतरा किन देशों से है। उनका आकलन ऐसे समय पर सामने आया है, जब चीन, अमेरिका, पाकिस्तान, बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्ते तल्ख हो गए हैं। हालांकि, चीन के साथ भारत के संबंध फिर सुधरते नजर आ रहे हैं। एनडीटी से बातचीत में सूद ने कहा, चीन की नजरों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका कमजोर होता नजर आ रहा है, जिसके चलते भारत के लिए स्थिति काफी अनिश्चितता भरी हो गई है। उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि अमेरिका हमारा सबसे अच्छा दोस्त था, लेकिन चीन ऐसा देश है जिसने हमारे प्रति अपना अपमान और अविश्वास कभी नहीं छिपाया।' उन्होंने कहा, 'वो सीमा पर हैं और ह...