बरेली, फरवरी 24 -- यूपी के बरेली में एक शादी समारोह से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दूल्हे की हरकत देखकर हंगामा मच गया। दूल्हा नशे में था, जिसके चलते दूल्हे ने दुल्हन की जगह उसकी सहेली के गले में वरमाला डाल दी। इसके बाद मनपसंद लड़की से शादी करने की बात कही। इतना ही नहीं जयमाल स्टेज से ही दहेज की मांग करने लगा। ये देखकर दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया। शादी में हुए हंगामे को लेकर लड़की के पिता ने 112 डायल करके पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई, जहां पुलिस ने दूल्हे पर दहेज मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया। टीवी-9 भारतवर्ष मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला क्योलड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गजरया गांव के रविंद्र कुमार की शनिवार की रात बारात आई थी...