नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- केरल फिल्म फेस्टिवल 2025 में 6 फिल्में दिखाने को लेकर विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। इसके बाद केरल चलचित्र अकादमी ने 3 फिल्में ना दिखाने का फैसला किया है। वहीं 6 में से तीन फिल्में पहले ही दिखाई जा चुकी हैं। गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी, जिसमें कहा गया था कि ये फिल्में देश की विदेश नीति के खिलाफ हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित कर सकती हैं।कौन सी 6 फिल्मों पर सरकार को ऐतराज जिन 6 फिल्मों को ना दिखाने का आदेश विदेश मंत्रालय ने दिया है उनके नाम इस प्रकार हैं, 'येस' , 'ईगल्स ऑफ द रिपब्लिक', 'अ पोएट', 'फ्लेंम्स', 'ऑल दैट्स लेफ्टऑफ यू' और 'क्लैश'। इनमें से ईगल्स ऑफ द रिपब्लिक, द पोएट और फ्लेम्स पहले ही दिखाई जा चुकी हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सेंसर बोर्ड की तरफ ...