लेह, सितम्बर 24 -- Ladakh Protest Reason: लद्दाख की राजधानी लेह में बुधवार को छात्रों और युवाओं का प्रदर्शन हिंसक हो गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय भाजपा कार्यालय को भी नहीं छोड़ा और आग लगा दी। हिसंक प्रदर्शनों में कम से कम चार लोग मारे गए हैं। वहीं दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। प्रदर्शन उग्र होता देख क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने अपनी 15 दिन की भूख हड़ताल भी वापस ले ली है। सोनम लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने और छठी अनुसूची के विस्तार समेत तमाम अन्य मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे। इसी समर्थन में आज सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और कई गाड़ियों में भी आग लगा दी। लद्दाख की राजधानी में पूर्ण बंद के बीच दूर से ही आग की लपटें और काले धुएं के बादल देखे जा सकते थे। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने बीएनएसएस की धारा 163 क...