नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- दिवाली का मौका है तो घर में ढेर सारी मिठाईयां आती हैं। जिसे खाने के लिए बच्चों में तो होड़ लग जाती है। लेकिन आजकल जब सिंगल फैमिली और मेंबर कम हो तो मिठाईयां भी कई दिन तक रखी रह जाती हैं। फिर बाद में उसे किसी ना किसी को देकर खत्म किया जाता है। खराब मिठाईयों को खाकर तबियत नहीं खराब करनी है तो जान लें कि आखिर कौन सी मिठाई की कितने दिन की एक्सपायरी डेट होती है। वैसे एफएसएसएआई ने हर मिठाई के साथ उसकी एक्सपायरी डेट लिखने का नियम बना रखा है। लेकिन गिफ्ट में मिली कलाकंद से लेकर गुलाब जामुन, रसगुल्ले जैसी मिठाईयां कब तक खा सकते हैं, इसके बारे में जरूर जान लें।कितने दिन तक मिठाईयां रह सकती हैं फ्रेश 1) खोवे से बनी बर्फी, कलाकंद और पेड़े जैसी मिठाईयों को रूम टेंपरेचर पर 2-3 दिन और फ्रिज में रखकर 4-5 दिनों में खा लेनी चाहिए। ...