नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- bihar election 2025 : बिहार की सियासत इन दिनों दिलचस्प मोड़ पर है। चुनावी माहौल गरम है और नेताओं के बयान लगातार सुर्खियों में हैं। अब जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने एनडीए के संकल्प पत्र 2025 और आरजेडी के नेता खेसारीलाल यादव दोनों पर बयान दिया है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने एनडीए के घोषणापत्र पर कहा, "ये तो चुनाव का मौसम है, सब अपना-अपना वादा करेंगे। देखते हैं, आखिर होता क्या है।" उन्होंने आगे आरजेडी के स्टार प्रचारक और छपरा से उम्मीदवार खेसारीलाल यादव के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें खेसारी ने बिहार में दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी। तेज प्रताप ने हंसते हुए कहा, "खेसारीलाल कौन सी नौकरी देगा? नाचने वाला नौकरी देगा क्या?"राहुल पर भी कर चुके हैं वार गौरतलब है ...