नई दिल्ली, अगस्त 19 -- जींस एक ऐसा बेसिक आउटफिट बन चुकी है, जो हर उम्र और हर जेंडर के लोग डेली बेसिस पर वियर करते हैं। फिलहाल गर्ल्स की बात करें तो ऑफिस, कॉलेज या नॉर्मल आउटिंग के लिए ज्यादातर लड़कियां जींस ही प्रिफर करती हैं। अब जब ये आपके वॉर्डरोब का इतना जरूरी हिस्सा है, तो सही जींस खरीदना भी आपको आना चाहिए। आसान शब्दों में कहें तो आजकल कई अलग-अलग तरह की जींस मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप अपने बॉडी टाइप के हिसाब से सही फिट चूज नहीं करेंगी, तो लुक भी अच्छा नहीं आएगा और आप कंफर्टेबल भी महसूस नहीं करेंगी। तो चलिए जानते हैं कि आपके फिगर के हिसाब से कौन सी जींस आपके लिए बेस्ट रहेगी।हाइट कम है तो ऐसी जींस रहेगी बेस्ट अगर आपकी हाइट कम है, तो आपको ऐसी जींस वियर करनी चाहिए जो आपके पैरों को लंबा दिखाए। ऐसे में आपके लिए हाई वेस्ट स्किनी जींस या स्ट्र...