नई दिल्ली, जुलाई 26 -- जगदीप धनखड़ के हालिया इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुट गया है। यह महत्वपूर्ण निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदीव दौरे से लौटने के बाद लिया जाएगा। एनडीए की एक अहम बैठक जल्द ही होने की संभावना है, जिसमें उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने ही किसी अनुभवी नेता को इस पद के लिए नामित करने की योजना बना रही है, जिसे गठबंधन के सहयोगी दलों का समर्थन प्राप्त होगा। यहां खास बात ये है कि अगला उपराष्ट्रपति उम्मीदवार उन पांच राज्यों में से हो सकता है जहां अगले साल तक विधानसभा चुनाव होने हैं।धनखड़ के इस्तीफे ने चौंकाया जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को उपराष...