भभुआ, अक्टूबर 10 -- (चाय चौपाल) भभुआ। सियासत में भ्रष्टाचार पुरानी बात है। केंद्र व राज्य सरकारों और मंत्री, विधायक व सांसदों पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं। कोई व्यक्तिगत और किसी के संस्थागत भ्रष्टाचार में डूबे होने की चर्चा होती रही है। ऐसे मामलों में कुछ लोग जेल जा चुके हैं और कुछ मुकदमा का सामना कर रहे हैं। यह बातें शुक्रवार को आपके अपने अखबार चाय चौपाल में आमजनों ने कही। उनका कहना था कि पहले यह तलाश की जाती थी कि कौन भ्रष्ट है। लेकिन, अब कौन भ्रष्ट नहीं है की खोज हो रही है। यानी अधिकतर लोग भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए हैं। कोई सेवा के बदले गिफ्ट लेता है, तो कोई पैसा। लेनदेने करने के लिए कुछ लोग खास व्यक्ति को रखते हैं। लोगों ने साफ कहा कि सियासत में भ्रष्टाचार अच्छी बात नहीं है। अगर योजना में कमिशन लेते हैं, इसका असर योजना की गुणवत्ता औ...