शिमला, अगस्त 12 -- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर मंथन तेज हो गया है। पार्टी हाईकमान जल्द ही नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस संबंध में हाईकमान को सुझाव भेज दिया है। उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग या मौजूदा कैबिनेट मंत्रियों में से किसी वरिष्ठ नेता को अध्यक्ष बनाने की सिफारिश की है। पिछले दिनों कांग्रेस हाईकमान दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से नए अध्यक्ष पर चर्चा कर चुकी है। कांग्रेस चाहती है कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाए, इसलिए जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।बड़ो वोट बैंक पर है कांग्रेस की नजर राज्य में अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी को मिलाकर करीब 45 फीसदी आबादी है। इस बड़े वोट बैंक को साधने के...