नई दिल्ली, फरवरी 17 -- भारतीय टीम ने रविवार को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। टीम ने दुबई में पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम चैंपिंयस ट्रॉफी जीतने वाली प्रबल दावेदार में से एक है। हालांकि टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और इस वजह से टीम गेंदबाजी में कमजोर नजर आ रही है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क का मानना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को जीतने में कामयाब होगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ये भी भविष्यवाणी की है कि रोहित शर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 स...