बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- जेवर मार्ग स्थित वेदवती देवी विद्या मंदिर के प्रबंधक रामवीर सिंह ने बताया कि कौन बनेगा खुर्जा जीनियस की लिखित और मौखिक परीक्षाएं विगत दिनों संपन्न कराई गईं। जिसमें वेदवती देवी विद्या मंदिर, पब्लिक इंटर कालेज जहांगीरपुर, स्वामी विवेकानंद समसपुर, मैक्सविन स्कूल जहांगीरपुर, पीपी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, महाराजा अग्रसेन स्कूल, सुशीला देवी चिंगरावाली, राधा कृष्ण स्कूल हबीबपुर समेत अन्य स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। जिसका रविवार को परिणाम घोषित किया गया। जिसमें मानवी चौधरी और खुशी चौधरी कौन बनेगा खुर्जा जीनियस की विजेता रहीं। इसके अलावा ग्रुप-ए के उपविजेता प्रियांशु चौधरी और ग्रुप-बी के उपविजेता यशी चौधरी रहे। स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि प्रथम विजेता को साईकल, द्वितीय को 2100 और तृतीय को 1100 रुपये दिए गए।

हिंदी ह...