नई दिल्ली, जुलाई 11 -- कौन बनेगा करोड़पति को लेकर खबरें थीं कि सीजन 17 अमिताभ बच्चन होस्ट नहीं करेंगे। हालांकि, अब इन अफवाहों पर ब्रेक लग गया है। केबीसी 17 का आधिकारिक प्रोमो रिलीज किया गया है। इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन सीजन 17 की रिलीज डेट का ऐलान करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन एक जगह पर अपनी फिल्म अग्निपथ के विजय के किरदार में भी बात करते नजर आ रहे हैं। केबीसी का नया सीजन 11 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात के 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। इस प्रोमो की शुरुआत में देखने को मिलता है कि एक अमीर आदमी अपने घर आए सेल्समैन से बुरी तरह बात करता है। वो सेलस्मैन कार्पेट पर बिना जूते के बैठा होता है। अमीर आदमी चिल्लाते हुए कहता है, "ये कौन हैं आप? अरे किसने बिठाया है इन्हें इधर? ओ भाईसाबह, जिस कार्पेट पर आपने अपने गंदे पैर ...