नई दिल्ली, अगस्त 15 -- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार, 17 अगस्त को अपने संसदीय बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में भारत के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की जाएगी और संभवतः अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यह बैठक शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय में आयोजित होगी। बीजेपी संसदीय बोर्ड पार्टी का शीर्ष संगठनात्मक निकाय है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा लेने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को भी दिल्ली बुलाया गया है ताकि वे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन में शामिल हो सकें। एनडीए के...