नई दिल्ली, अगस्त 16 -- Who will Vice President : जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपने उम्मीदवार को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा शुरू कर दी है। उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने के लिए कल यानी 17 अगस्त को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। इस रेस में कई प्रमुख नाम सामने आए हैं, जिनमें एक मुस्लिम दिग्गज का नाम भी शामिल हुआ है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा गठबंधन के संभावित उम्मीदवारों में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का नाम भी शामिल है। उनके अलावा, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सिक्किम के राज...