देहरादून, जून 30 -- भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सोमवार को तस्वीर साफ हो जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष चुनावों की प्रक्रिया के तहत सोमवार को नामांकन, नाम वापसी और नामांकन पत्रों की जांच होगी। यदि अध्यक्ष पद के लिए एक ही नामांकन होता है तो ऐसी सूरत में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष चुनावों के लिए भाजपा की ओर से बनाए गए प्रदेश चुनाव अधिकारी खजानदास ने रविवार को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष चुनावों के लिए रविवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है।मतदाता सूची में 125 नाम उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी कर दिया गया है। जिसमें कुल 125 वोटर हैं। इन वोटरों में राज्य से राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के साथ ही पार्टी के जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव की प्...