सहरसा, नवम्बर 13 -- सत्तर कटैया। विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब 14 नवम्बर को मतगणना होगी। मतदान समाप्ति के बाद विभिन्न चौक चौराहों पर हमेशा परिणाम को लेकर चर्चा में और समीक्षा होते रहती है। राजनीतिक में अपनी चाल रखनेवाले स्थानीय लोग हर तरफ से जोड़ घटाव करने में जुटे हैं। महिषी विधानसभा क्षेत्र का इसबार कौन होगा विधायक और किसकी बनेगी सरकार यह आमलोगों के बीच एक सोचनीय विषय बना हुआ है। आमलोग के बीच भी यह एक कौतूहल का विषय बना हुआ है ‌। इसबार इस क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ने और महिलाओं की बढ़-चढ़कर हुई भागीदारी से राजनीतिक समीक्षा करनेवाले के पसीने छूट रहे हैं कि दो दिन बाद जब मतगणना होगी तो परिणाम क्या होगा। क्षेत्र में दो दिनों तक यह एक चर्चा का विषय बना रहेगा। नए विधायक से अपेक्षा पुल, सड़क, अस्पताल, बिजली सहित नल जल की समस्याओं...