नई दिल्ली, अगस्त 13 -- उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन भी संयुक्त उम्मीदवार की घोषणा करने का मन बना चुका है, जिसकी वजह से चुनाव दिलचस्प हो गया है। हालांकि, एनडीए को जीत के लिए पूर्ण बहुमत हासिल है, लेकिन फिर भी विपक्ष की ओर से संयुक्त उम्मीदवार चुनाव को थोड़ा रोचक बना सकता है। उधर, एनडीए ने भी पीएम मोदी और जेपी नड्डा को उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी सौंपी है। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी, जबकि 21 अगस्त तक नॉमिनेशन दाखिल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि जल्द ही एनडीए-इंडिया गठबंधन की ओर से उम्मीदवारों के नाम घोषित हो सकते हैं। पिछले महीने अचानक जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने की वजह से चुनाव करवाने की नौबत आई है। इसी वजह से अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए नाम की चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों के...