जयपुर, नवम्बर 10 -- राजस्थान की हाड़ौती बेल्ट की चर्चित अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सियासी जंग अपने चरम पर है। रविवार शाम प्रचार थमने के साथ ही अब मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। यहां बीजेपी से मोरपाल सुमन, कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा मैदान में हैं। निर्दलीय प्रत्याशी के मजबूत प्रभाव ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है, जिसके चलते सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंता में जोरदार रोड शो किया। उन्होंने अजीतपुरा बालाजी से लेकर ब्रह्मपुरी बालाजी तक भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में रैली निकाली। इस दौरान भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "आज जो पैसे बांट रहे हैं, वो कल तक गला काट रहे थे। जनता सब जानती है और इस बार सबक सिखाएगी।" रोड शो में पू...