नई दिल्ली, जून 16 -- बलोच लिबरेशन आर्मी(BLA) ने पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला किया है। बीएलए के लड़ाकों ने अलग-अलग जगह हमला करके पाकिस्तानी सेना के चार जवानों की जान ले ली। बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के सर्विलांस कैमरे निकाल लिए। वहीं इस अभियान में बीएलए के भी दो लड़ाके मारे गए। सुबह करीब 8 बजे बीएलए के लड़ाकों ने जामुरान के दश्तोक बांबलो इलाके में हमला किया। इसके बाद जमूरी में हमला किया गया। जमूरी के पास बीएलए ने रिमोट कंट्रोल आईईडी ब्लास्ट किया। इस हमले में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। जामुरान के साह डेम इलाके में बीएलए के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के सर्विलांस कैमरे भी निकाल लिए। बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के क्वाडकॉप्टर और अन्य हथियारों को भी नष्ट कर दिया। शुक्रवार को कलाम चौक इलाके में बीएलए ने पाकिस्तानी चेक पोस् पर भी हमला कर दिया। इस ...