नई दिल्ली, जून 22 -- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बताया है कि भारत के कौन से ऐसे दो खिलाड़ी थे, जो उनके लिए सबसे ज्यादा मुश्किल पैदा करते थे। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि अनिल कुंबले और हरभजन सिंह थे। सौरव गांगुली ने बताया है कि कैसे उनमें से किसी को मजबूरी में ड्रॉप किया जाता था तो वे आकर लड़ते थे कि क्यों ड्रॉप किया गया? हालांकि, दादा का कहना है कि वे चैंपियन थे और आपकी टीम में ऐसे खिलाड़ी होने ही चाहिए। सौरव गांगुली ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैं टीम के हित में लिए गए कठिन फैसलों को खिलाड़ियों को आसानी से समझा देता था, लेकिन अनिल कुंबले और हरभजन सिंह उनके लिए मुश्किलें पैदा कर देते थे। उन्होंने कहा, "कई बार कुंबले और हरभजन में से किसी एक को चुनना सबसे मुश्किल काम था। भारत में ऐसा नहीं हुआ। उपमहाद्वीप में ऐसा ...