नई दिल्ली, जुलाई 23 -- डिजिटल दुनिया में अपने मीम्स और भावुक फोटोशॉप आर्ट से खास पहचान बनाने वाले Atheist Krishna का निधन हो गया है। 23 जुलाई की सुबह 4:30 बजे हैदराबाद में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह हाल ही में निमोनिया की चपेट में आए थे और सर्जरी की तैयारी कर रहे थे। उनके निधन की पुष्टि उनके भाई ने एक व्हाट्सएप संदेश के जरिए की।कौन थे मीम स्टार कृष्णा कृष्णा ने इंटरनेट पर "Atheist Krishna" के नाम से पहचान बनाई थी। वह हैदराबाद के रहने वाले एक डिजिटल क्रिएटर थे। उन्होंने मीम्स और फोटोशॉप के जरिए न सिर्फ हंसी बांटी, बल्कि कई बार ऐसे इमोशनल पलों को भी जीवंत किया जो लोगों की आंखें नम कर देते थे। उनके बनाए फोटोशॉप एडिट्स जैसे बिछड़े मां-बाप, दादा-दादी या बचपन की यादों को फिर से सामने लाना, सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किए जाते थे।मीम देख खूब हंसे थ...