हल्द्वानी, फरवरी 12 -- हल्द्वानी हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी से लेकर पेट्रोल बम तक चलाएं। पुलिस-प्रशासन के कई कर्मी हिंसा में घायल हुए तो पांच लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हिंसा के बाद पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।      आठ फरवरी के दिन वनभूलपुरा क्षेत्र में चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस को दर्जन भर लोग ऐसे मिले थे जिनके सत्यापन ही नहीं थे। पुलिस को सभी घरों में छिपे मिले थे। सभी के दस्तावेज जब्त कर उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की थी। उपद्रव के बाद पुलिस ने उन सभी की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। उपद्रव वाले दिन घटना से पहले दोपहर के समय पुलिस और पीएसी की टीम ने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया था। इस दौरान वहां रह रहे सैकड़ों लोगों के सत्यापन न मिलने की स्थिति में पुलिस ने 69 मकान मालिकों क...