नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- CJI यानी भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के बाद लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने अब भारत के 10वें सीजेआई का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि CJI रहे कैलाशनाथ वांचू ने कानून की डिग्री हासिल नहीं की थी। जस्टिस वांचू सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष पद पर साल 1967 से लेकर 1968 के बीच रहे। वह देश के 10वें मुख्य न्यायाधीश थे। सांसद दुबे ने एक्स पर लिखा, 'क्या आपको पता है कि 1967-68 में भारत के मुख्य न्यायाधीश कैलाशनाथ वांचू जी ने क़ानून की कोई पढ़ाई नहीं की थी।' इससे पहले उन्होंने CJI खन्ना को भारत में 'गृह युद्ध' का जिम्मेदार बताया था।कौन थे जस्टिस कैलाशनाथ वांचू जस्टिस कैलाशनाथ वांचू ICS अधिकारी थे, जो आगे चलकर भारत के 10वें सीजेआई बने थे। उनका जन्म साल 1903 में मध्य प्रदेश में हुआ था। वह अपने परिवार में पहले न्यायाधीश थे। ल...