नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- प्राइम वीडियो की हॉरर वेब सीरीज 'भय', इंडिया के पहले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी पर बनी है। ये सीरीज देखने के बाद लोग गौरव तिवारी के बारे में सर्च कर रहे हैं और उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर गौरव तिवारी कौन थे और उनकी मौत कैसे हुई थी।इन फिल्मों में काम कर चुके हैं गौरव गौरव तिवारी जब 21 साल के थे तब फिल्मों में काम करना चाहते थे। वह मुंबई गए और उन्होंने '16 दिसंबर' व 'टैंगो चार्ली' में काम किया। फिर उन्होंने पायलट बनने की इच्छा जताई और अमेरिका चले गए। वहां जाकर उन्होंने एविएशन सेक्टर में काम किया, लेकिन फिर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उनकी जिंदगी बदल दी।पायलेट से कैसे बने पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर? अमेरिका के फ्लोरिडा में गौरव के साथ कई घटनाएं हुईं। उन्हे...