नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- भारत को अंतरिक्ष तक पहुंचाने वाले वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई को देश उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण और संस्थान निर्माण की अद्भुत क्षमता के लिए याद करता है। वे मानते थे कि विज्ञान केवल प्रयोगशालाओं तक सीमित न रहकर समाज परिवर्तन का माध्यम होना चाहिए। पर उनके जीवन का एक पहलू ऐसा भी है जो विज्ञान के इतिहास से आगे बढ़कर भावनाओं, संबंधों और विचारों की गहराई को छूता है। मनोविश्लेषक और लेखक सुधीर काकर की पुस्तक 'ए बुक ऑफ मेमरी: कन्फेशनस एंड रिफ्लेक्शंस' के अनुसार, भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) की स्थापना केवल एक शैक्षणिक या सरकारी पहल नहीं थी बल्कि यह एक व्यक्तिगत संबंध से भी जुड़ी कहानी थी। 1950 के दशक की शुरुआत में विक्रम साराभाई ने अहमदाबाद टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज रिसर्च एसोसिएशन (ATIRA) की स्थापना की, ताकि भ...